जालंधर में लुटेरों को हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि आए दिन तेजधार हथियारों से हमला कर रहे है। वहीं देर रात बेखौफ लुटेरों ने मकसूदा चौक के पास बाइक सवार Net Plus Company के कर्मी को घेर लिया। इस दौरान लुटेरों ने Net Plus Company के कर्मी से फोन छीनने की कोशिश की, लेकिन पीड़ित ने फोन नहीं छोड़ा।
जिससे गुस्साए लुटेरों ने पीड़ित पर तेजधार हथियार से हमला कर कर्मी का हाथ काट दिया। घायल युवक की पहचान सन्नी के रूप में हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन घटना के बाद सन्नी बेहोश हो गया। घटना स्थल से गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना थाना 1 की पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस घायल सन्नी को उपचार के लिए जौहल अस्पताल में उपचार के लिए लेकर आई। जहां डॉक्टरों द्वारा सन्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं अस्पताल पहुंची पुलिस ने बताया कि सन्नी की हालत अभी गंभीर है, जिसके चलते वह बयान नहीं दे पा रहा है। लेकिन पुलिस ने पीड़ित के परिवार के बयान दर्ज कर लिए है।