• Mon. Dec 23rd, 2024

धूं-धूं-कर जली सवारियों से भरी AC BUS

ByPunjab Khabar Live

Aug 29, 2024

दिल्ली में आज सुबह-सुबह बड़ा हादसा होते-होते बच गया। आज दिल्ली के जगतपुरी इलाके में सुबह के वक्त सवारी से भरी एक डीटीसी बस में आग लग गई। अहम बात तो ये है आग लगने की भनक बस ड्राइवर को भी नहीं लगी, उसे एक बाइक सवार ने इसकी जानकारी दी। इसके बाद बस को रोक कर लोगों को उतारा गया। फिर देखते ही देखते कुछ ही देर में आग ने काफी विकराल रूप धारण कर लिया और बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बस में आग लगने से सवारियों में हड़कंप मच गया।

जगतपुरी इलाके में सुबह के वक्त सवारी से भरी एक इलेक्ट्रिक डीटीसी बस ने आग पकड़ लिया। आग लगने की भनक ड्राइवर को भी नहीं लग पाई वह फर्राटे से बस सड़कों पर दौड़ता रहा। इसकी जानकारी पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने दी, तब जाकर ड्राइवर को इसकी जानकारी हुई। उसके बाद उसने बस एक किनारे रोका और सभी सवारियों को उतारा। इसके थोड़ी देर बाद ही बस धूं-धूं कर जलने लगी। इस घटना से जगतपुरी, प्रीत विहार, पटपड़गंज इलाके में कई किलोमीटर का जाम लग गया।

आग लगने के कुछ ही देर बाद इसकी जानकारी दमकर विभाग को दी गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जानकारी दे दें कि इस रविवार को भी जखीरा फ्लाईओवर के पास एक कलस्टर बस में अचानक आग लग गई थी, जिसके बाद सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और बाद में दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page