भरमौर-भरमाणी रोड पर बुधवार सुबह एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार 4 लोगों की मौत की सूचना है। जबकि हादसे में 7 घायलों को उपचार हेतु सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल की गाड़ी में सवार यात्री मणिमहेश यात्रा के लिए जा रहे थे। इस दौरान भरमौर-भरमाणी रोड उनकी गाड़ी गहरी खाई में गिर गई और हादसा हो गया।
उधर, खड़ामुख-होली रोड पर सुहागा गांव के पास बुधवार तडक़े बारिश के बीच गुजर रही बोगी स्किट होकर फंस गई, जिसके बाद फंसे वाहन के पीछे पत्थर और मलबा भी आ गिरा। इससे सडक़ पर वाहनों की आवाजाही बंद पड़ गई है। लिहाजा होली से जिला कांगड़ा और मुख्यालय चंबा के लिए रवाना हुई बसों समेत यात्री भी यहां फंसे हैं। बहरहाल सडक़ को यातायात के लिए बहाल करने का काम शुरू कर दिया गया है।