जालंधर में लूटपाट और चोरी की वारदातों का ग्राफ इस कदर बढ़ गया है कि बेखौफ लुटेरों ने सीएम हाउस के पास वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल, सीएम हाउस सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर बाइक सवार लुटेरों ने तेजधार हथियार के बल पर युवक पर हमला कर दिया और उससे फोन छीनकर लुटेरे फरार हो गए। जिसके बाद युवक द्वारा शोर मचाने पर कार सवार ने लुटेरों का पीछा करते हुए उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया।
कार चालक ने लोगों की मदद से नामदेव चौक के पास लुटेरे को काबू कर लिया। वहां पर मौजूद लोगों ने एक लुटेरे को काबू कर लिया, जबकि दो लुटेरे बाइक छोड़कर वहां से भागने में कामयाब हो गए। लोगों ने लुटेरे की जमकर छित्तर परेड की। जिसके बाद घटना की सूचना थाना 4 की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरे को काबू करके तेजधार हथियार और बाइक कब्जे में ले लिया।
पूछताछ में आरोपियों की पहचान बूटा पिंड के रहने वाले राहुल, रजत और एक अन्य के रूप में हुई है। वहीं पीड़ित युवक ने बताया कि वह सविधान चौक (बीएमसी चौक) की ओर जा रहा था। इस दौरान काले रंग की स्प्लेंडर बाइक पर 3 लुटेरे आए और सबसे पीछे बैठे आरोपी के हाथ में दातर (तेजधार हथियार) उसके सिर पर मार दिया। जिसके बाद आरोपी पीड़ित युवक का फोन छीन कर फरार होने लगे।