हिमाचल प्रदेश के चंबा में पंजाब के श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का डलहोजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चंबा के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
सूचना के अनुसार, पंजाब में जालंधर के फिल्लौर निवासी 2 भाई और उनके 2 दोस्त मणिमहेश यात्रा के लिए जा रहे थे। आज सुबह लगभग साढ़े 5 बजे इनकी गाड़ी पठानकोट-भरमौर हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से मृतक और घायलों को खाई से निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया।
इसमें एक दोस्त की मौत हो गई। मृतक की पहचान संदीप कुमार के तौर पर हुई है। वहीं करण, राहुल और संजय कुमार का चंबा के अस्पताल में इलाज चल रहा है। चारों युवक एक गाड़ी से भरमौर जा रहे थे। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।