(PKL): जिलें के गांव भवानीपुर स्थित एक्सिस बैंक से बड़ी ख़बर सामने आई है। चोरों ने एक्सिस बैंक के पीछे की दीवार तोड़कर बैंक में घुसे और 38 लाख रुपये की नकदी साफ कर दी। जानकारी के मुताबिक चोर खेतों के रास्ते एक बाइक रिपेयर की दुकान में सेंधमारी करते हुए बैंक के अंदर दाखिल हुए और बैंक में रखी तिजोरी को कटर से काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसकी पुष्टि एसपी (जांच) हरविंदर सिंह ने की है। ब्रांच मैनेजर मनीष कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया कि चोरों ने बैंक की इमारत के पीछे के खेतों से रास्ता बनाते हुए बैंक के बिल्कुल साथ सटी मोटरसाइकिल रिपेयर की दुकान से दाखिल होकर बैंक के छत में सेंधमारी करके बैंक के अंदर दाखिल होकर इस घटना को अंजाम दिया है। बैंक से तकरीबन 38 लाख की रकम चुराई गई है। एसपी (जांच) हरविंदर सिंह, डीएसपी सब डिवीजन मनिंदरपाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी खराब होने के चलते बैंक के हेड आफिस से सीसीटीवी फुटेज मंगवाई जा रही है, जिसमें चोरों के बारे में खुलासा होगा। फिलहाल डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच कर रही है।