• Tue. Dec 24th, 2024

जालंधर से बड़ी खबर : नई Thar को लेकर पीड़ित का Raga Motor शोरूम के बाहर अनोखा प्रदर्शन, लिखा महिंद्रा वेचदा कूड़ा

ByPunjab Khabar Live

Aug 18, 2024

जालंधर में Raga Motors Showroom के बाहर के बाहर व्यक्ति नई THAR लेकर पहुंच गया। इस दौरान THAR चालक सौरभ वालिया ने Raga Motors के मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। व्यक्ति का आरोप है वह शोरूम से नई THAR खरीदी थी, लेकिन शोरूम से बाहर आते ही 15 मिनट बाद नई THAR खराब हो गई।

व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस मामले को लेकर उसने शोरूम के गम से बात की तो वह गाड़ी ठीक करवाने की बजाए कहने लगे कि आपको गाड़ी ठीक से चलानी नहीं आती। जिसके बाद निराश होकर सौरभ वालिया ने शोरूम के बाहर THAR के ऊपर फ्लैक्स बोर्ड लगा दिया। जिस पर लिखा कि-Mahindra वेचदा कूड़ा। ग्राहक ने बताया कि सोमवार शाम को उसने 14.4 लाख रुपए में गाड़ी खरीदी थी। जिसका बिल भी उसके पास मौजूद है।

शोरूम से गाड़ी निकालने के 15 मिनट बाद गाड़ी के गियर बॉक्स में से आवाज आनी शुरू हो गई। पीड़ित ने कहा कि उसने इस समय शोरूम पर फोन किया और घटनासंबंधी जानकारी दी। इसके बाद शोरूम के कर्मी ने कहा कि इस समय गाड़ी के टेक्नीशियन ड्यूटी खत्म करके चले गए हैं। ऐसे में अगले दिन सुबह शोरूम गाड़ी लेकर आ जाए। पीड़ित का आरोप है कि जब वह अगले दिन सुबह गाड़ी लेकर टेक्नीशियन के पास आया तो उसने कहा कि सभी गाड़ी में दिक्कत है, ऐसे में गाड़ी चलाने के दौरान पहले और दूसरा गैर न्यूट्रल करके चलाना पड़ता है।

पीड़ित ने बताया कि वह पिछले एक सप्ताह से शोरूम में चक्कर काट रहा है 7 घंटे शोरूम में गाड़ी लेकर वह बैठा रहा इस दौरान वहां पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि उसके गियर ऑयल में दिक्कत है। उन्हें शक है कि गियर ऑयल में कचरा हो सकता है। पीड़ित ने कहा की नई गाड़ी के गियर ऑयल में कचरा कैसे आ सकता है यह सोचने वाली बात है। इस दौरान दूसरा व्यक्ति उसे कह रहा है कि गाड़ी का लीवर खोलना पड़ेगा और तीसरा व्यक्ति आकर कह रहा है कि गाड़ी के रिंग ढीले हो गए हैं उसे टाइट करना पड़ेगा।

पीड़ित ने कहा कि आखिर में जीएसएम अनिल से जब बात हुई तो उन्होंने कहा कि तो उन्होंने कहा कि आपको गाड़ी चलानी नहीं आती। पीड़ित ने कहा कि वह पिछले 10 साल से गाड़ी चला रहा है लेकिन जीएसएम उन्हें गाड़ी नहीं चलने के बारे में कह रहा है। पीड़ित का आरोप है कि उसके बाद कर्मियों द्वारा उसे कहा गया कि स्पेशल टूलकिट के जरिए एक बार गाड़ी को दोबारा चेक करके देख लेते हैं। पीड़ित का आरोप है कि स्पेशल टूलकिट से गाड़ी चेक करने के बाद उसे कहा गया है कि गाड़ी का गियर बॉक्स चेंज करना पड़ेगा।

पीड़ित ने कहा कि नई गाड़ी का भी गियर बॉक्स कैसे चेंज करवा लें। पीड़ित ने मांग की है कि उसकी गाड़ी को बदलकर दूसरी गाड़ी दे दी जाए। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर रागा मोटर्स के मालिक गौरव चोपड़ा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह सोमवार को इस बारे बात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page