आदर्श नगर चौपाटी के पास सरेआम कार का शीशा तोड़कर लुटेरे नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित मनीष ने बताया कि लुटेरे बबरीक चौक से उसके पीछे लगे हुए थे। इस दौरान गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया था। इस दौरान लोगों की आवाजाई होने के कारण उसने गाड़ी आदर्श नगर चौपाटी के पास खड़ी कर ली।
पीड़ित का कहना है कि लोगों के सामने लुटेरे कार का शीशा तोड़कर उसमें से रुपयों का बैग लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि कार की पिछली सीट पर रुपयों से भरा बैग पड़ा था। बैग में कुल कितनी रकम थी, इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि दबी जुबान में बताया जा रहा है कि एक लाख रुपए बैग में थे। उन्होंने आगे बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।
पीड़ित का आरोप है कि मौके पर पहुंची थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाने जा रहे हैं। पीड़ित ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस कह रही है आप थाने में शिकायत दर्ज करवाओ। बता दे की श्रेया लूट की वारदात की यह दूसरी घटना है जिसमें एक और पीड़ित ने पुलिस की कारगुजारी पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। दरअसल आज इससे पहले मॉडल टाउन के पास गोल मार्केट में शोरूम के बाहर 48 जोड़ी जूतों की बोरी लेकर लुटेरे हो गए थे।
इस मामले में पीड़ित ने आरोप लगाए थे कि 40 से 50 बार पुलिस को फोन किया लेकिन कोई भी अधिकारी या कर्मी घटना स्थल पर नहीं पहुंचा। इसके बाद जब वह थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा तो वहां पर पुलिस थाने में कर्मी कम होने का उसे हवाला देने लगे। इस मामले को लेकर बंद कैमरे पर लोग पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस सिर्फ चालान काटने में व्यस्त है। उनका कहना है कि रोजाना हो रही घटनाओं के चलते शहरवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।