• Mon. Dec 23rd, 2024

पंजाब से बड़ी खबरः 2 घुटों में चली गोलियां, आप नेता घायल

ByPunjab Khabar Live

Jul 31, 2024

गुरदासपुर के कलानौर के गांव डेयरीवाल किरण में गांव के ही युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। युवकों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी। वहीं युवकों को समझने आए आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान की गाड़ी पर भी दूसरे गुट के युवकों ने तेज धार हथियारों से हमला कर दिया। गाड़ी में तोड़फोड़ की। इस घटना में आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान जतिंदर सिंह समेत दोनों गुटों के चार लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना मंगलवार शाम की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

सिविल अस्पताल में दाखिल आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान जतिंदर सिंह ने बताया कि गांव के ही कुछ युवकों का किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था। जब उन्हें झगड़े के बारे में पता चला तो वह मौके पर पहुंचे। वहां पर मौजूद दूसरे गुट के युवकों ने उनकी ही गाड़ी पर हथियारों से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया और गाड़ी की भी तोड़फोड़ की। तभी मौके पर उसके साथियों ने पहुंचकर उसकी जान बचाई और इसी दौरान दोनों तरफ से गोलियां चली। जतिंदर सिंह ने कहा कि दूसरे गुट के युवकों के पास नाजायज हथियार हैं, जबकि उन्होंने गोली अपनी जान बचाने के लिए हवा में चलाई थी और बताया कि इस घटना में उनके चाचा लखविंदर सिंह भी जख्मी हुआ है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि इन शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

वहीं, दूसरे गुट के युवक मनप्रीत सिंह ने बताया कि गांव के ही कुछ युवकों के साथ उनका झगड़ा हुआ था। क्योंकि वह सरकार और नशे के खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो डालते रहते हैं, जिसे लेकर गांव के ही कुछ आप समर्थक युवकों ने उसे पहले वीडियो डिलीट करने के लिए कहा और धमकी दी थी। इस बात को लेकर झगड़ा हुआ। उनके साथियों पर सीधी फायरिंग की गई है। उन्होंने कहा कि इस घटना में उनके ताया के दो लड़के मंगल सिंह और बहादुर सिंह भी जख्मी हुए हैं।

वहीं, इस घटना को लेकर थाना कलानौर के एसएचओ मेजर सिंह ने बताया कि उन्हें जब घटना की सूचना मिली थी तो उन्होंने घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है और दोनों गुटों के चारों लोगों का इलाज गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। वायरल हो रही वीडियो से आरोपियों की पहचान की जा रही है। इस घटना में चार से पांच राउंड फायर हुए हैं। दोनों गुटों के घायलों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page