जालंधर की गोल मार्किट के पास शूज बाजार के शोरूम के बाहर दिन दहाड़े लुटेरों द्वारा वारदात को अंजाम दिया है। दुकानदार ने बताया कि लुटेरे शोरूम के बाहर से शूज से भरा बोरा लेकर फरार हो गए। कर्मी ने बताया कि बोरे में 48 शूज के जोड़े थे। जिसकी कीमत 24 से 25 हजार रुपए बताई जा रही है। पीड़ित का आरोप हैकि घटना सुबह 11ः30 बजे के करीब हुई है, लेकिन इस घटना को लेकर उन्होंने कई बार थाने में फोन शिकायत देने के लिए फोन किया, पर कोई नहीं आया।
जिसके बाद दुकानदार खुद थाने में जाकर मामले संबंधी शिकायत देकर आया। हैरानी की बात यह है कि एक ओर दिन दहाड़े चोर वारदातों को अंजाम दे रहे है, दूसरी ओर पुलिस घटना की सूचना के बाद मौके पर नहीं पहुंच रही है। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि 2 घंटे से अधिक समय हो गया है। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि वह थाने में शिकायत देने गए तो वहां पर पुलिस कर्मी का कहना है कि उनके पास थाने में 4 लोग ही मौजूद है।
उन्होंने थाने में कर्मियों की संख्या कम होने को लेकर पीड़ित को कहा। दुकानदार ने कहा कि घटना से एक किलोमीटर दूर पुलिस का थाना है, लेकिन थाना 6 की पुलिस नहीं घटना स्थल पर पहुंची। पीड़ित ने कहा कि उनके शोरूम के सामने बैंक है, अगर बैंक में कोई घटना हो जाए तो कौन जिम्मेदार होगा। पीड़ित ने बताया सीसीटीवी कैमरे चैक किए जिसमें एक्टिवा पर सवार होकर 2 युवक आए और शूज से भरा बोरा लेकर फरार हो गए।