पंजाब में शिरोमणि अकाली दल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, शिरोमणि अकाली दल की अनुशासन कमेटी की आज मंगलवार को अहम मीटिंग हुई। इस दौरान पार्टी ने बगावती गुट के नेताओं को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मीटिंग में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 7 नेताओं को पार्टी की प्रारंभिक मेंबरशिप से बर्खास्त कर दिया गया है। शिरोमणि अकाली दल की पार्टी से निकाले गए इन नेताओ में बीबी जागीर कौर, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, परमिंदर सिंह ढींढसा, सिकंदर सिंह मलूका, सुरजीत सिंह रखड़ा, सुरिंदर सिंह ठेकेदार, चरणजीत सिंह बराड व गुरप्रात सिंह वडाला शामिल हैं।
बता दें पिछले कुछ समय से पार्टी में बगावती गुट खड़ा हो गया था। जिनमें उक्त सभी नेता शामिल थे। इन नेताओं द्वारा पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल को इस्तीफा देने के लिए कहा जा रहा था और पार्टी उलट मीटिंगे की जा रही थी