होशियारपुर रोड़ स्थित पैलेस इलीजियम में बिन बुलाए पहुंचे 4 पुलिस कर्मियों द्वारा वर्दी में नशे में धुत्त होने का मामला सामने आया है। इस दौरान मौके पर मौजूद आप विधायक रमन अरोड़ा ने मामले की जांच की तो पता चला उक्त पुलिस कर्मी थाना पतारा के थे। जिसके बाद विधायक रमन अरोड़ा ने देहात के एसएसपी से मामले में संज्ञान लेने के लिए कहा था। वहीं इस मामले में 2 पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है।
दअरसल, इस मामले में एसएसपी ने कार्रवाई करते 2 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जिसमें एएसआई केवल सिंह और एएसआई सुरिंदर पाल को सस्पेंड किया गया। वहीं इस मामले को लेकर थाना पतारा के एसएचओ बलजीत सिंह हुंदल ने बताया कि उन्हेों सूचना मिली थी कि होशियारपुर रोड़ पर स्थित गांव हजारा के नजदीक पड़ते इलीजियम मैरिज पैलेस रिंग सेरेमनी समारोह था।
जिसमें कई वीआईपी लोग आए हुए थे। इस दौरान वहां पर थाना पतारा के 4 कर्मी केवल सिंह, सुरिंदर पाल सिंह, अमनदीप व लवदीप सिंह को पैलेस के आसपास गश्त पर तैनात किया गया था। इस दौरान दो पुलिस कर्मी केवल सिंह और सुरिंदर पाल पैलेस के अंदर चले गए, जबकि 2 पुलिस कर्मी अमन व लवदीप बाहर सरकारी गाड़ी में बैठे रहे थे।