जालंधर में नगर निगम दफ्तर के पास स्थित Imperial Medical Hall में बीते दिन तेजधार हथियार के बल पर दिनदहाड़े 45 हजार रुपए लुटेरे लूटकर फरार हो गए। वही इस मामले को लेकर मेडिकल हॉल में कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने दुकान मालिक से बातचीत की। वहीं अमृतपाल सिंह और रवनीत बिट्टू को लेकर चन्नी ने बयान दिया है। दरअसल, सांसद में उठाए गए अमृतपाल सिंह के मुद्दे को लेकर चन्नी ने कहा कि उन्होंने संसद में खडूर साहिब के 20 लाख वोटरों को लेकर उनके मुद्दे की बात की है।
वहीं सीएम द्वारा अमृतपाल को लेकर दिए गए बयान का जवाब देते हुए कहा कि जब खडूर साहिब सीट से अमृतपाल ने नामांकन दायर किया था तब मुख्यमंत्री भगवंत मान कहां थे। चन्नी ने कहा कि वह चाहते तो उसके कागज रोक लेते। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब चुनाव आयोग ने अमृतपाल के कागज पास किए थे तब आप सरकार ने उसे पर विरोध क्यों नहीं जताया। उसे दौरान आप सरकार ने क्यों नहीं कहा कि वह बंदा सही नहीं है और वह सांसद नहीं बनना चाहिए। चन्नी ने कहा कि जब अमृतपाल को डिब्रूगढ़ जेल से संसद में शपथ लेने के लिए लाया गया था तो वहां पर आप सरकार ने साथ होकर उसे शपथ ग्रहण करवाई तो उस समय क्यों नहीं विरोध किया था।
दूसरी ओर संसद में लुधियाना से भाजपा नेता रवनीत बिट्टू को लेकर हुई बहसबाजी को लेकर चेन्नई ने कहा कि उनके साथ वहां पर जो कुछ हो गया उसके लिए वही काफी है। इस दौरान मेडिकल हॉल में हुई लूट को लेकर चन्नी ने कहा कि दुकान मालिक ने उन्हें बताया कि गंडासी, दात के बल पर 2 लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि यह काफी निंदनीय घटना है। चन्नी ने कहा कि ऐसी वारदातें जालंधर शहर में होना आम बात हो गई है। इस दौरान उन्होंने आप पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वेस्ट हलके में हुए उप चुनाव में हां पार्टी जीत हासिल की है। चन्नी ने कहा कि इस जीत के बाद लुटेरों के हौसले कितने बुलंद हो गए हैं कि आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
चन्नी ने कहा कि वह दुकानदार और व्यापारी से अपील करते हैं कि ऐसी वारदात तो को लेकर उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। इन लुटेरों के साथ कांग्रेस पार्टी डटकर मुकाबला करेंगी। चन्नी ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है। चन्नी ने कहा कि दिल्ली में सेशन चल रहा था लेकिन वह स्पेशल लूट की वारदात सुनने के बाद दुकानदार से मिलने के लिए जालंधर पहुंचे हैं। चन्नी ने व्यापारियों से अपील की है कि वह अपने कर्मियों और कैश की इंश्योरेंस करवा कर रखें। चन्नी ने बताया कि उनका खुद के पेट्रोल पंप 1994 में लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया था और 37 हजार रुपए लूटकर लुटेरे फरार हो गए थे। चन्नी ने कहा कि उन्होंने इंश्योरेंस कार्रवाई हुई थी जिसके चलते उन्होंने सारे पैसे वापस मिल गए थे।
चन्नी ने बताया कि मेडिकल हॉल में हुई वारदात को लेकर उनकी पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा से बात हुई है इस दौरान सपन शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया है कि लुटेरों को ट्रेस कर लिया गया है, जल्द ही उन्हें काबू कर लिया जाएगा। चन्नी ने कहा कि लूट की वारदातों से बचने के लिए अगर किसी दुकानदार को असहले की जरूरत है तो वह उनसे संपर्क कर सकता है या फिर एसएसपी के पास असहले को लेकर निवेदन कर सकता है और इसका लाइसेंस हासिल कर सकता है। चन्नी ने कहा कि नशे की पूर्ति के लिए लुटेरे वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।