नेपाल में एक बार फिर से विमान हादसा हुआ है और अभी तक जो रिपोर्ट मिल रही है, उसके मुताबिक, राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टेकऑफ के दौरान सौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
वहीं इस मामले को लेकर टीआईए के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया है, कि पोखरा जाने वाले विमान में एयरक्रू समेत 19 लोग सवार थे। यह विमान सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। वहीं, राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है, कि विमान में सवार सभी 19 लोगों के बचने की उम्मीद काफी कम है। ये विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था।