• Mon. Dec 23rd, 2024

Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी मशहूर एक्ट्रेस को हुआ पैनिक अटैक

ByPunjab Khabar Live

Jul 23, 2024

मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। शो को लेकर खूब चर्चा भी हो रही है। बीती रात शो की एक कंटेस्टेंट को लेकर खबर आई कि उन्हें पैनिक अटैक आया है और इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जैसे ही ये खबर आई तो इंटरनेट पर हलचल बढ़ गई और सभी उनके लिए दुआ करने लगे। हालांकि अब लोगों को उनका हेल्छ अपडेट जानने के लिए भी बेचैनी हो रही है, तो आपको बताते हैं कि अब उनकी कैसी हालत है?

दरअसल, बीती रात खबर आई कि रियलिटी शो बिग बॉस 17 फेम सोनिया बंसल को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा गया कि सोनिया को पैनिक अटैक के चलते अस्पताल में एडमिट कराया गया है। एक्ट्रेस के करीबी सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से सोनिया की तबियत ठीक नहीं है और हेल्थ संबंधी परेशानियों की वजह से बीते चार महीनों से उन्हें पैनिक अटैक जैसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सोनिया अपनी हिम्मत बांधे रखती है और इससे बाहर निकलने के लिए इससे लड़ रही है।

सामने आई जानकारी की मानें तो सुनने में आ रहा है कि अभी एक्ट्रेस को अस्पताल में रहना होगा। करीबी सूत्र की मानें तो सोनिया को देर रात तक अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली थी। हालांकि अब वो बेहतर महसूस कर रही हैं। डॉक्टर लगातार सोनिया के ब्लड प्रेशर, शुगर और अन्य चीजों की जांच कर रहे हैं। कुछ दिनों के लिए डॉक्टर ने अभिनेत्री को आराम करने के लिए कहा है, जिसकी उन्हें बहुत जरूरत है। इतना ही नहीं बल्कि इस वजह से सोनिया को दो दिन और अस्पताल में रहने की सलाह दी गई है और वो दो दिन और भी अस्पताल में रह सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page