• Mon. Dec 23rd, 2024

बड़ी खबरः पंजाब के 3 युवकों ने पड़ोसी राज्य में कॉलेज छात्रा से की छीना झपटी, कई मीटर तक घसीटा, तीनों काबू

ByPunjab Khabar Live

Jul 20, 2024

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कार सवार युवकों ने एक कॉलेज छात्रा से मोबाइल, पर्स और चेन छीनने का प्रयास किया. इस छीना झपटी में बदमाश लड़की को कार के साथ कई फीट तक घसीटते हुए ले गए. वहीं, इन्ही कार सवाल बदमाशों ने जोगिंदर नगर बाजार में कार से स्कूटी सवार एक महिला को भी कुचलना का प्रयास किया. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए नाकाबंदी के दौरान गुम्मा के पास इन शातिरों को दबोच लिया है. घायल महिला को उपचार के लिए बैजनाथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

शुक्रवार दोपहर 3 बजे के करीब ऐहजू के पास कॉलेज स्टूडेंट्स नेहा वर्मा (20 वर्ष) घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी. इस दौरान छात्रा को अकेला पाकर बैजनाथ की तरफ से बिना नंबर प्लेट की एक कार आई और उसमें सवार युवक उसके साथ छीना छपटी करने लगे. छात्रा ने गले में बैग टांग रखा था, जिसकी वजह से कार सवार युवक उसका पर्स और चेन छीनने में सफल नहीं हो पाए, तो शातिरों ने अपनी कार चला दी और छात्र को कार के साथ घसीटते हुए करीब 20 मीटर तक ले गए. इस दौरान छात्रा सड़क पर गिर गई, जिससे छात्रा को चोट आई है. छात्रा के साथ स्नेचिंग की कोशिश की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. स्नेचिंग में नाकाम होने के बाद कार सवार बदमाश जोगिंदर नगर की तरफ चले गए.

वहीं, जोगिंदर नगर के साईं बाजार में इन कार सवार युवकों ने एक स्कूटी सवार महिला को कुचलने का प्रयास किया, जिसकी वजह से यहां जाम लग गया. वहीं, मौके पर मौजूद एक होमगार्ड जवान ने एक शातिर को दबोच ही लिया था कि शातिर मौके पर खड़ी पांच गाड़ियों को टक्कर मारते हुए फरार हो गए. इसी तरह अपरोच रोड के पास भी इन शातिरों ने कार से एक गाड़ी को टक्कर मार दी.

घटना के बाद शातिर पुलिस को चकमा देने के लिए बिना नंबर वाली कार में नंबर भी लगा चुके थे, लेकिन पुलिस ने गुम्मा में नाकाबंदी कर कार समेत तीनों युवकों को दबोच लिया. आरोपियों की पहचान अर्पित सिंह (20 वर्ष), सनमप्रीत सिंह (22 वर्ष) और कुलविंदर सिंह (21 वर्ष) के रूप में हुई है. ये तीनों आरोपी जिला मुक्तसर पंजाब के निवासी बताए जा रहे हैं. डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page