वेस्ट हल्के से भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कारोबारी के साथ गाली गलौच करने की आडियो वॉयरल हो रही है। इस ऑडियो के वायरल होने से राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया है। दावा किया जा रहा है कि ऑडियो शीतल अंगुराल का है।
हालांकि वायरल ऑडियो की PKL पुष्टि नहीं करता है। वायरल हो रही ऑडियो में शीतल वरिष्ठ नेता मेजर सिंह के दफ्तर पर सोनू नामक व्यक्ति से बात करते हैं। इस दौरान वह उनसे गाली गलौच करना शुरू कर देते हैं। बताया जा रहा है कि ऑडियो में शीतल अंगुराल की बाद में वरिष्ठ नेता मेजर सिंह से बात शुरू होती है।
इस दौरान मेजर किडनैपिंग के मामले को लेकर बात करते हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद दोनों में गाली गलौच शुरू हो जाती है। बता दें कि मौजूदा समय में शीतल अंगुराल देश की बड़ी राजनीतिक और अनुशासन का दम भरने वाली भारतीय जनता पार्टी की और से जालंधर वेस्ट उप चुनावों के लिए केंडीडेट हैं।