• Mon. Dec 23rd, 2024

जालंधर से बड़ी खबर : पुरानी रंजिश के चलते हुई खूनी झड़प

ByPunjab Khabar Live

Jun 29, 2024

पोस्ट ऑफिस के बाहर खूनी झड़प होने का मामला सामने आया है। जहां लोगों ने युवक को पिस्तौल सहित काबू कर लिया। इस दौरान मामले की जानकारी देते हुए व्यक्ति ने बताया कि उसे फोन पर सूचना दी गई कि पोस्ट ऑफिस के बाहर झगड़ा हुआ है, जहां काबू किए व्यक्ति ने साथियों के साथ मिलकर उनके कुछ साथियों पर हमला कर दिया। जिसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने एक व्यक्ति को काबू कर लिया और जमकर छित्तर परेड की।

व्यक्ति ने कहाकि पब्लिक काबू किए व्यक्ति से ज्यादा मारपीट ना करे इसके लिए उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पिस्तौल और तलवार घटना स्थल से बरामद की है। हादसे में 2 युवक घायल हुए है। पुलिस युवक को काबू करके थाने ले गई। घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि मालमे की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते पोस्ट ऑफिस के बाहर कोरियर सर्विस करने वाले एक लड़के पर 4 अज्ञात युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि हमलावारों ने लड़के पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया गया। जिसमें एक व्यक्ति को ईलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया, जबकि दूसरे व्यक्ति को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि 4 हमलावरों में से एक को कुछ युवकों ने मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि 3 हमलावार ऑल्टो गाड़ी में सवार होकर मौके से भाग गए। वहीं काबू की गई पिस्तौल की जांच की गई तो वह खिलौना पिस्तौल निकली।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page