Pub-G Game से छात्रों के मरने के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं ताजा मामला मॉडल टाउन में सरकारी स्कूल के पास स्थित घर में शनिवार सुबह Pubg गेम खेलने से रोकने पर 12वीं के छात्र द्वारा सुसाइड करने की घटना सामने आई है। मृतक की पहचान 17 वर्षीय करणवीर सिंह पुत्र राम चंद्र के रूप में हुई है। वहीं मामले की पीड़ित राम चंद्र ने बताया कि वह प्राइवेट कंपनी में सीनियर लाइन मैन आफिसर हैं।
उनका कहना है कि आज सुबह मोबाइल पर बेटा मोबाइल पर गेम खेल रहा था, जिसके बाद पत्नी ने उसे गेम खेलने से रोकते हुए डांट लगाई। इस मामले के बाद बेटे ने कमरे में जाकर पंखे से लटक गया। जिसे आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे घोषित कर दिया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी साहिल चौधरी ने बताया कि मृतक पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था। जिसके चलते वह स्कूल भी नहीं जा रहा था।
गर्मियों की छुट्टियां होने के बाद बच्चों का ध्यान गेम में ज्यादा जाने लगा। जिसके चलते देर रात भी बच्चे को मां ने गेम खेलने से माना करने पर डांटा था। वहीं आज सुबह भी गेम खेलने से मां ने बच्चे को मना किया था। जिसके बाद बच्चे ने पंखे से लटक कर खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने शव को कब्जे में सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।