• Mon. Dec 23rd, 2024

पंजाब से बड़ी खबरः ट्रक ने कार की टक्कर में बच्ची सहित परिवार के 4 लोगों की मौत

ByPunjab Khabar Live

Jun 29, 2024

पंजाब के होशियारपुर के टांडा कस्बे में धत्तन पुल के पास कार और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में एक बच्ची समेत एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अमृतसर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, मृतकों में से एक की पहचान जम्मू निवासी फारूक के रूप में हुई है। बाकी मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं। सभी जम्मू नंबर की इनोवा कार में सवार थे। हरियाणा नंबर की ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे के तुरंत बाद आरोपी ट्रक चालक क्राइम सीन से फरार हो गया था। जानकारी के अनुसार, ट्रक होशियारपुर से टांडा की ओर जा रहा था, जब यह धत्तन पुली के पास पहुंचा तो सामने से आ रही इनोवा से सीधी टक्कर हो गई।

इनोवा जम्मू से होशियारपुर की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए थे। घटना के बाद इनोवा गाड़ी कच्ची सड़क पर उतर गई। थाना टांडा के एएसआई राजेश कुमार बताया कि सरकारी एम्बुलेंस और सड़क सुरक्षा फोर्स की मदद से दो मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल दसूहा और 2 शवों को रंगी राम चैरिटेबल अस्पताल टांडा में रखवाया। थाना प्रभारी टांडा गुरमीत सिंह भी अपनी टीम के साथ जांच के लिए मौके पर पहुंच गए थे। जल्द पुलिस मामले में केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू करेगी।

बता दें कि क्राइम सीन की जांच के बाद सभी मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जिसके बाद पारिवारिक सदस्यों को बुलाया जाएगा। उनके बयानों के आधार पर पुलिस अगली कार्रवाई करेगी। उधर, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ और किसकी गलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page