• Mon. Dec 23rd, 2024

पंजाब से बड़ी खबर : थाने में DIG हरमनबीर गिल ने की रेड, SHO को किया सस्पेंड

ByPunjab Khabar Live

Jun 18, 2024

पंजाब में जालंधर रेंज के DIG हरमनबीर सिंह गिल ने मंगलवार को होशियारपुर के टांडा पुलिस थाने में रेड कर दी। जब वे थाने पहुंचे तो DSP और SHO अपने क्वार्टरों में सो रहे थे। यही नहीं, थाने में सिर्फ सहायक मुंशी मौजूद था और उसके पास कोई हथियार भी नहीं था। इससे डीआईजी ने नाराजगी दिखाते हुए SHO टांडा सब इंस्पेक्टर रमन कुमार को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने DSP के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा। इसके अलावा होशियारपुर के SSP से स्पष्टीकरण मांगा है।

थाना टांडा में पहुंचे जालंधर रेंज के डीआईजी हरमनबीर सिंह गिल ने पहले मुंशी के कमरे में पहुंचकर वायरलेस सेट पर कंट्रोल रूम में बातचीत की। जिसके बाद डीआईजी गिल ने कंट्रोल रूम में बताया कि तीनों जिलों (जालंधर, कपूरथला और होशियारपुर) के SSP को नोट करवाओ कि मैं आज थाना टांडा में चेकिंग के लिए पहुंचा हूं। सुबह करीब साढ़े सात बजे थाने में सिर्फ सहायक मुंशी बैठा था।

सुबह आठ बजे वाली रोल कॉल मीसिंग थी। एसएचओ और डीएसपी टांडा अपने अपने क्वार्टरों में पाए गए। थाने में मैनपावर बिल्कुल भी नहीं थी। थाने में एक महिला हवालाती थी, मगर कोई भी महिला मुलाजिम भी थाने में नहीं थी। फिलहाल थाना टांडा के एसएचओ को लाइन हाजिर कर रहा हूं। डीएसपी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और एसएसपी होशियारपुर से एक्सप्लैनेशन कॉल की गई है।

गिल ने कहा- मेरे रेंज के हर थाने में ऐसे चेकिंग होती रहेगी और जहां कमी पाई गई, वहां पर कार्रवाई होगी। जो भी अधिकारी रेंज ऑफिस (डीजीपी ऑफिस) से आए एजेंडे को नहीं मानेगा, उस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page