• Tue. Dec 24th, 2024

बड़ी खबर : जालंधर सहित इन‌ राज्यों में 10 को होंगे उप चुनाव

ByPunjab Khabar Live

Jun 10, 2024

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने की लिस्ट जारी हो गई है। वहीं जारी लिस्ट के मुताबिक वेस्ट हलके की सीट पर 7 राज्यों की 13 सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव होंगे। जारी लिस्ट में बिहार, वेस्ट बंगाल, तामिलनाडू, मध्यप्रदेश, उतराखंड, पंजाब और हिमाचल में उपचुनाव करवाने का ऐलान किया है।

चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने घोषणा कर दी है। जिसमें 10 जुलाई को बिहार की एक, बंगाल की 4, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, इन सीटों पर इन सीटों पर नोटिफिकेशन 14 जून को जारी होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून होगी। नामांकन की स्क्रूटनी 24 जून को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून तय की गई है। वोटिंग 10 जुलाई को होगी। नतीजे 13 जुलाई को आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page