गुरदासपुर में देर रात 6 दुकानों में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। देखते ही देखते एक एक करके 6 दुकानों को आग लग गई। इस दौरान लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना लोगों द्वारा दमकल विभाग को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मामले की जानकारी देते हुए व्यक्ति ने बताया कि एक दुकान में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी थी। जिसके बाद एक दुकान में लगी आग ने अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं वहां पर मौजूद व्यक्ति ने बिजली विभाग से अपील की है कि हनुमान चौक से लेकर बग्गा चौक तक कितनी बार तार जोड़ कर लगाई जा चुकी है और कितनी बार अपने खर्चों पर तार को मंगवाया है।
व्यक्ति का आरोप है कि बिजली विभाग ना तो तारों को बदलते हैं और ना ही जोड़ आपको पक्का इंतजाम करते हैं। व्यक्ति का कहना है कि व्यापारी वर्ग का पहले ही मंदी की मार से बुरा हाल है।