• Tue. Dec 24th, 2024

पंजाब से बड़ी खबर: आंधी का कहर, Billboard गिरने से कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त

ByPunjab Khabar Live

Jun 6, 2024

पंजाब से होर्डिंग गिरने की खबर सामने आई है। बेमौसम बारिश और तेज आंधी से बिलबोर्ड गिर गया, जिसके नीचे दबकर कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चकनाचूर वाहन दिखाई दे रहे हैं। मोहाली के जीरकपुर में एक बड़ा सा बिलबोर्ड अचानक से जमीन पर आ गिरा। होर्डिंग के गिरते ही आसपास के लोगों को फटने जैसी एक तेज आवाज सुनाई दी।

5 खड़ी गाड़ियों के ऊपर यह बिलबोर्ड गिरा, जिससे वाहनों के शीशे टूट गए और छत पिचक गई। इस हादसे से सड़क पर जा रहे राहगीर डर गए और इधर-उधर देखने लगे। बता दें कि इससे पहले मुंबई के घाटकोपर में तेज आंधी से 100 फीट ऊंचा और 250 टन वजनी लोहे का होर्डिंग गिर गया था।

यह होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिरा था, जिसकी चपेट में कार, टू-व्हीलर्स और पैदल यात्री आ गए थे। इस हादसे में 14 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 74 लोग जख्मी हो गए। इसी तरह का एक हादसा पंजाब के मोहाली में हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page