जालंधर में लोकसभा चुनाव में भाजपा को पौने दो लाख की वोटो से हार का सामना करना पड़ा। सूत्रों से मेरी जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता पर जारी हुए चुनावी फंड के घबन के आरोप लगे हैं। सूत्रों का कहना है कि चुनाव के लिए जितना फंड का पैसा आया था, उसमें नेता ने आधे से भी कम हिस्से का भाजपा नेता ने प्रयोग किया है, जबकि अन्य पैसा कहां गया इसके बारे में दिग्गज नेताओं को उक्त नेता ने भनक भी नहीं लगने दी।
सूत्र का कहना है की जालंधर सीट से भाजपा की हार का कारण यह वजह बनती हुई दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है चुनाव नतीजे जारी होने के बाद अब इस बात का जब सीनियर नेताओं को को पता चला तो वे इस मामले की जांच में जुट गए हैं। अब देखना यह हुआ कि इस मामले में जांच में जुटे सीनियर नेता उक्त नेता द्वारा चुनावी फंड में हुए गबन को लेकर क्या कार्रवाई करते हैं।