वेस्ट हलके से विधायक शीतल अंगुराल के इस्तीफा वापिस लेने के बाद राजनीति में फिर से भूचाल आ गया है। वहीं आज शीतल अंगुराल विधानसभा में स्पीकर कुलतार संधवा से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। जिसके बाद विधानसभा से बाहर आते ही शीतल अंगुराल ने इस मामले को लेकर मीडिया से बात की। शीतल ने कहा कि स्पीकर कुलतार संधवा विधानसभा में नहीं मिले।
जिसके बाद उन्होंने स्पीकर के सैकेटरी से मुलाकात करके उन्हें पत्र सौंप दिया है। शीतल ने कहा कि स्पीकर कुलतार संधवा ने 11 जून 11 बजे सुबह को उन्हेें बुलाया है। शीतल ने कहा कि विधायकी पद वापिस लेने का पत्र उन्हें दे दिया है। मामले की जानकारी देते हुए शीतल ने कहा कि वह चाहते थे कि विधानसभा के चुनाव हिमाचल की तर्ज पर लोकसभा चुनावों के साथ होते।
उन्होंने कहाकि जालंधर के लोगों ने उन्हें विधायक बनाया। जिसके बाद लोगों ने कहा कि उन्हें बेटा बनाकर विधानसभा में भेजा है। जिसके बाद शीतल ने कहा कि विधानसभा को आज इस्तीफा वापिस लेने का पत्र दे दिया है, वहीं विधानसभा में स्पीकर के सैकेटरी ने रिसीव भी कर लिया है। जिसके बाद अब वह 11 जून को दोबारा इस मामले को लेकर विधानसभा में आएंगे।