• Mon. Dec 23rd, 2024

पंजाब से बड़ी खबर: सुबह-सुबह 2 ट्रेनों की हुई टक्कर, मची चीख पुकार

ByPunjab Khabar Live

Jun 2, 2024

फतेहगढ़ साहिब में आज सुबह करीब 4 बजे रेल हादसे में 2 गाड़ियों की टक्कर हो गई। इस हादसे में मालगाड़ी का इंजन पलट गया और पैसेंजर गाड़ी भी लपेट में आई है। हादसे में 2 लोको पायलट घायल हुए, जिन्हें राजिंद्रा अस्पताल पटियाला रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार, यह हादसा मालगाड़ियों के लिए बने DFCC ट्रैक के न्यू सरहिंद स्टेशन के पास हुआ। यहां पहले से कोयले से लोड 2 गाड़ियां खड़ी थीं।

आज सुबह एक मालगाड़ी का इंजन खुलकर दूसरी से टकराया और इंजन पलटकर अंबाला से जम्मू तवी की तरफ जा रही पैसेंजर गाड़ी समर स्पेशल (04681) में फंस गया। हादसे में मालगाड़ी की बोगियां भी एक दूसरे पर चढ़ गईं। जैसे ही पैसेंजर गाड़ी की टक्कर हुई तो इसमें सवार सैकड़ों यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में 2 लोको पायलट घायल हुए हैं। घायल लोको पायलट की पहचान विकास कुमार और हिमांशु कुमार निवासी सहारनपुर के तौर पर हुई।

विकास को हेड इंजरी है। हिमांशु को बैक इंजरी है। इन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में भर्ती कराया गया और फर्स्ट एड देने के बाद पटियाला रेफर किया गया। दूसरी तरफ अंबाला से लुधियाना अप लाइन बिल्कुल ठप हो गई है। अंबाला डिवीजन के DRM समेत रेलवे, GRP और RPF के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page