लोकसभा चुनाव से एक दिन पहले अजनाला के गांव लाखोवाल में गोलियां चलने का मामला सामने आया है, जहां हमलावरों ने घर में घुसकर व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं। डायलॉग को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वहीं घटना कीसूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले की जानकारी देते हुए देहात के एसएसपी सतेंद्र ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। हैरानी की बात यह है कि कल सुबह लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं लेकिन उससे कुछ घंटे पहले गोली चलने के मामले में पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।