मॉडल टाउन में सोमवार शाम निओ फिटनेस जिम के बाहर एक युवक को कई युवकों ने पहले जमकर पीटा, फिर उसको कार में बैठाकर साथ ले गए। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित युवक की पहचान कौस्तव के लिए चोपड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सोमवार को देर शाम 8 बजे के करीब मॉडल टाउन की गोल मार्केट के पास स्थित निओ फिटनेस जिम के बाहर एक युवक का दूसरे पक्ष के साथ विवाद हो गया।
दूसरे पक्ष के साथ 6 से 7 युवक थे। वे लोग कौस्तव को पहले बुरी तरह पीटने लगे फिर कार मैं बैठाकर ले गए। और मौके पर राहगीरों ने कंट्रोल रूम पर युवक की किडनैपिंग की सूचना दे दौ। इसके बाद मौके पर पहुंचे थाना-6 के एसएचओ परमिंदर सिंह थिंद ने बताया कि उन्हें युवक के गायब होने की सूचना मिली है। युवक को ट्रेस करने के लिए टेक्निकल व ह्युमन रिसोर्सेस की मदद ली जा रही है।
जल्द ही युवक को ट्रेस कर आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। युवक को ढूंढने के लिए पुलिस मंगलवार की देर रात तक लोकेशन की मदद से कई जगह छापेमारी करती रही। देर रात थाना-6 में तैनात एएसआई सतपाल ने बताया कि कौस्तव परिवार को दोआबा अस्पताल के पास मिल गया है और परिवार के साथ घर चला गया है। अभी किसी ने कोई बयान नहीं लिखवाया है। अगर कोई बयान आएगा तो आरोपी के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।