गुजरात के राजकोट में शनिवार को बड़ा हादसा देखने को मिला। यहां नानामोवा रोड पर स्थित टीआरपी नाम के गेम जोन में भीषण आग गई। इस हादसे में करीब 28 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। इस घटना के बाद से लापता लोगों को तलाशने का काम जारी है। साथ ही यह आशंका भी जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब गुजरात में हुए किसी दुर्घटना में लोगों की मौत हुई है। इससे पहले भी कई घटनाओं में लोगों की जान जा चुकी है।
पिछले साल गुजरात में कई हादसे हुए थे। इन्हीं में से एक हादसा था गुजरात के मोरबी शहर का। दरअसल साल 2022 में मोरबी नदीं पर बना पुल टूट गया था। पुल टूटने के कारण कई लोग नदी में गिर गए। इस घटना में नदी में गिरे 141 लोगों की जान चली गई। हालांकि कई लोगों को इस दौरान रेस्क्यू कर लिया गया। वहीं साल 2019 में सूरत के एक कोचिंग सेंटर में भी आग लगी थी।
इस आग की घटना में 22 लोगों की मौत हो गई थी। दरअसल सूरत के सरथाना जकातनाका इलाके में तक्षशिला ऑर्केड कोचिंग सेंटर में 24 मई 2019 को भीषण आग लगी थी। इस घटना में 22 बच्चों की मौत हो गई थी। कई छात्र जो बुरी तरह घायल थे उनको इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया था। इस हादसे का वीडियो जब सामने आया तो लोगों ने देखा कि अपनी जान बचाने के लिए बच्चों ने बिल्डिंग से छलांग तक लगा दी।