प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैलीकाप्टर के माध्यम से जालंधर पहुंच गए हैं। जहां पीएम मोदी का भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरों शोरों से स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आते ही पंडाल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। केसरिया पगड़ी पहनकर आए मोदी ने पंजाबी में अपना संबोधन शुरू किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जालंधर में के लिए जनता से वोट अपील की। जालंधर में चारों केंडीडेट ने श्री हरमंदिर साहिब का स्वरूप पीएम मोदी को भेंट किया। जालंधर में सुनील जाखड़, केडी भंडारी, मनोरंजन कालिया, शीतल अंगुराल ने पीएम का स्वागत किया।
संबोधन के दौरान जालंधर के कुल्चे और कैंट के पकौड़े याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मां त्रिपुरमालिनी और गुरूद्वारा तल्हन साहिब को प्रणाम करता हूं। जालंधर और पंजाब की धरती शौर्य और सेवा की धरती है। मोदी ने कहा हमारी सरकार ने गुरुओं के प्रकाश पर्व को पूरी श्रद्धा से देश-विदेश में मनाया। पीएम ने कहा कि पंजाब हमारे भारत की पहचान है, ये हमारे गुरुओं की पवित्र भूमि है, लेकिन कांग्रेस ने पंजाब को कभी भी जमीन के टुकड़े से ज्यादा माना नहीं। कांग्रेस ने 1947 में अपने परिवार को सत्ता दिलाने के लिए पंजाब को बांट दिया।
वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिला प्रशासन के अलावा केंद्रीय सुरक्षा एजैंसियां में भी सक्रिय हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात टीमें 2 दिन पहले ही जालंधर पहुंच गई हैं। सुरक्षा की सारी कमान उनके हाथों में रहेगी। पी.एम. मोदी की चुनावी रैली के चलते पूरे शहर को चारों तरफ से सील कर दिया गया है तथा चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।