जालंधर-अमृतसर हाईवे पर परागपुर के पास एक रेता से भरा हुआ टिप्पर रोड पर पलट गया। घटना पीएम के कार्यक्रम स्थल से महज 2 किलोमीटर दूरी पर हुई है। वहीं टिप्पर पलटने से हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। जिसके बाद पीएम सुरक्षा के लिए तैनात कर्मचारियों और ट्रैफिक पुलिस द्वारा तुरंत हाईवे खाली करवाया गया और दोबारा ट्रैफिक को सुचारु रूप से शुरू किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, रेता से भरा हुआ टिप्पर लेकर ड्राइवर सतनाम सिंह अपने कंडक्टर के साथ फगवाड़ा से जालंधर की ओर आ रहा था। इस दौरान हादसा हो गया। घटना में दोनों को SSF और ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।
वहीं, रेस्क्यू किए गए ड्राइवर सतनाम सिंह ने बताया कि, हादसा सुबह करीब पौने 11 बजे हुआ था। वह जब परागपुर स्थित एजीआई फ्लैट्स के पास पहुंचे तो उनके टिप्पर का आगे वाला टायर फट गया। जिसके बाद टिप्पर अनियंत्रित हो गया और ग्रील से टकराता हुआ दूसरी साइड पर जाकर पलट गया। टिप्पर पलटने से सारा रेत हाईवे पर फैल गया। जिस कारण हाईवे पर जाम लगने शुरू हो गया था। मगर जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो तुरंत पुलिस एक्शन में आ गई थी। 30 मिनट के अंतराल में पुलिस ने जेसीबी बुलाई और सारा रेता साइड पर करवाकर हाईवे का ट्रैफिक खुलवाया गया।