पंजाबी दिवंगत गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह आज पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी के हक में चुनाव प्रचार करने जालंधर पहुंचे। इस दौरान शाहकोट में कांग्रेस की कैंपेन में पहुंचे बलकार सिंह ने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी 13 की 13 सीटों पर जीत हासिल करेंगी। वहीं जालंधर सीट को लेकर उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी बड़ी लीड के साथ लोकसभा सीट हासिल करेंगे। इस दौरान बलकौर सिंह ने बेटे सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर कहा कि सरकार खुद सुप्रीम कोर्ट में मानी है कि सिद्धू की सिक्योरिटी विड्रॉल की थी।
जिसके बाद सिद्धू मूसेवाला मारा गया है। बलकौर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने खुद सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दे दिया है। उन्होंने पंजाब सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि यह उनकी नालायकी है कि वह अभी तक बेटे की हत्या को लेकर कुछ नहीं कर पा रही। बलकौर सिंह ने कहाकि बेटे की मौत को 2 साल हो चुके हैं लेकिन सरकार के हाथ खाली हैं। उन्होंने कहा कि कई लोग डाउटफुल हैं और इस केस में 4 से 5 लोगों को नामजद किया गया है। उन्होंने कहाकि फिलहाल सिद्धू मूसेवाला केस में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।