• Wed. Dec 25th, 2024

पंजाब से बड़ी खबर : छुट्टियों से पहले स्कूलों के समय में हुआ बदलाव

ByPunjab Khabar Live

May 18, 2024

राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते पंजाब सरकार ने राज्य भर के स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने एक पत्र जारी करते हुए दिनांक 20.05.2024 से 31.05.2024 तक सभी सरकारी, एडिड और निजी स्कूलों के समय में बदलाव कर सुबह 7.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक कर दिया है, जिसके चलते अब स्कूल सुबह 8 बजे की बजाय 7 बजे खुलेंगे।

बता दें कि मई के मध्य में ही चिलचिलाती धूप के कारण स्कूली बच्चे परेशान हो हो रहे थे। तापमान बढ़ने के कारण सबसे अधिक स्कूली बच्चे प्रभावित हो रहे थे। पारा लगभग 44 डिग्री तक पहुंच चुका है। ज्यादातर लोग दोपहर को बाहर निकलने से कतराने लगे हैं। इस सबके बीच में स्कूली छात्रों को खासी परेशानियां आ रही थीं, जिसके चलते पंजाब सरकार ने 20 मई से 31 मई तक स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page