ब्रिटेन में अपनी आंख की सर्जरी करा कर भारत लौटने के बाद पहली बार आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं. आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा लंबे वक्त से अपनी आंखों की सर्जरी के सिलसिले में लंदन में थे. वहीं, आप नेता की लगातार अनुपस्थिति पर कई सवाल उठ रहे थे, लेकिन पार्टी ने कहा था कि वह ठीक होते ही वापस आ जाएंगे. पिछले महीने दिल्ली में एक मंत्री ने कहा कि राघव चड्ढा अपनी आंखों की गंभीर बीमारी हो गई है, जिससे अंधापन हो सकता था.