• Wed. Dec 25th, 2024

जालंधर से बड़ी खबर : पुलिस अधिकारी को धक्का देकर कोर्ट परिसर से भागा कैदी

ByPunjab Khabar Live

May 17, 2024

जालंधर में पुलिस को धक्का देकर एक चोरी का आरोपी फरार हो गया। यह घटना जालंधर कोर्ट परिसर की है, जहां आरोपी को गाड़ी में बैठाते वक्त आरोपी फरार हो गया। इसे लेकर जालंधर सिटी पुलिस के थाना नई बारादरी की पुलिस आरोपी पाए गए नवप्रीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी मंगेकी गांव, करतारपुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 224 के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की की तलाश जारी है, टीमें करतारपुर सहित अन्य हिस्सों में रेड के लिए गई हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, थाना डिवीजन नंबर 8 की चौकी फोकल पॉइंट में तैनात एएसआई राजपाल चोरी के आरोपी नवप्रीत सिंह को कोर्ट में पेश करने के लिए आए थे। जब वह कोर्ट में आरोपी को पेश कर वापस लौट रहे थे तो कोर्ट परिसर के अंदर सरकारी गाड़ी में बैठाते वक्त आरोपी ने पुलिस अधिकारी को धक्का दे दिया और कोर्ट से फरार हो गया।

आरोपी कोर्ट से बीएमसी चौक की ओर भागा था, जिसके बाद से उसका कोई अता पता नहीं चला। फिर मामले की जानकारी तुरंत प्रभाव से क्षेत्र के थाने को दी गई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। वहीं, इसे लेकर फोकल पॉइंट के इंचार्ज अवतार सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी की तलाश जारी है। एएसआई राजपाल की कस्टडी से आरोपी फरार हुआ है। आरोपी के खिलाफ उनके थाने में आईपीसी की धारा 379 और 411 के तहत केस दर्ज था। उसी केस में नवदीप को गिरफ्तार किया गया था। इंचार्ज अवतार सिंह ने कहा- जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page