आग बुझाने में लग चुकी है 60 से अधिक गाड़ियां
जालंधर के तिलक नगर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां देर रात करीब डेढ़ बजे एक प्लास्टिक स्क्रैप के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि सुबह 10 बजे तक फायर ब्रिगेड की दर्जनों टीमें आग पर काबू पाने की कोशिश की। जालंधर के बाहरी स्टेशनों से दर्जनों फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं। सुबह 10 बजे तक करीब 60 से ज्यादा गाड़ियां पानी की लग चुकी है, मगर अभी भी रेस्क्यू कार्य जारी है। जिस गोदाम में आग लगी है, वह सागर इंटरप्राइजेज नामक फर्म बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 8 घर आग की चपेट में आ गए।
वहीं हादसे के दौरान सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए। जिसके बाद आनन-फानन में 15 घरों को खाली करवाया गया। दरअसल, हादसे के दौरान एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ। जिससे घर की दीवारें घिर गई। वहीं प्रत्याशियों के अनुसार इस गोदाम के साथ ही उनके घर है। आग लगने के कारण लोगों में डर का माहौल बना रहा। वहीं प्रत्याशी आसिफ ने कहा कि गोदाम में आग लगने से उसका घर भी आग की चपेट में आ गया। आसिफ ने कहा कि वह घर की छत पर सो रहे थे। इस दौरान आग लगने की गंध से वह जाग उठे। उन्होंने देखा कि फैक्ट्री में भीषण आग लगी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत परिवार को घर से बाहर निकाला।