जालंधर-अमृतसर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे महिला की मौत हो गई। दरअसल, नेशनल हाईवे पर टिप्पर की चपेट में बाइक सवार भाई-बहन आ गए। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार हाईवे पर भाई-बहन बाइक से जा रहे थे। इसी बीच टिप्पर की साइड लगने के कारण महिला की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि महिला टिप्पर के टायर नीचे आ गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं घटना हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार टिप्पर रॉंग साइड की ओर से आता दिखाई दे रहा है। वहीं पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है और पीड़ित भाई के बयानों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।