लोकसभा चुनावों को लेकर जहां सियासी पार्टियों के उम्मीदवार जोरों शोरों से प्रचार करने में लगे हुए है। वहीं भाजपा की मुश्किलें लगातार किसानों द्वारा विरोध किए जाने को लेकर बढ़ रही है। इसी दौरान भाजपा द्वारा गांव में एक कार्यक्रम रखा गया था। बताया जा रहा है कि इसकी सूचना किसानों को मिल गई, जिसके बाद वह बिट्टू का विरोध करने के लिए गांव की रवाना हो गए। वहीं भाजपा उम्मीदवार को जैसे ही पता चला कि किसान उनका विरोध करने के लिए पहुंच रहे है तो रवनीत बिट्टू कार्यक्रम बीच में छोड़कर वहां से भागकर गाड़ी में बैठ गए और मौके से निकल गए।
इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता हैकि प्रोग्राम में कुर्सियां खाली पड़ी हुई है और वीडियो बनाने वाला शख्स कह रहा है कि रवनीत बिट्टू मौके से भाग गया। बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि किसानों के विरोध के कारण गांवों में भाजपा को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले भी पंजाब के कई जिलों में भाजपा का किसानों द्वारा विरोध किया जा चुका है।