सुरक्षा एंजेसी हुई अलर्ट
निर्वाचन आयोग ने पंजाब में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए पूरी ताकत झोंकी हुई है। वहीं, दूसरी ओर खालिस्तानी आतंकी व सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी कि चुनाव वाले दिन पंजाब राज्य के सभी पोलिंग बूथ उसके निशाने पर होंगे। किसी भी पोलिंग बूथ व हमला या धमाका हो सकता है।
यह बात उसने इंटरनेट काल के माध्यम से रखी है। उसका कहना है कि पंजाब पुलिस ने तीन खालिस्तानियों को काबू किया था। जिन्हें पकड़कर पुलिस की तरफ से बिल्कुल ठीक नहीं किया गया। वहीं, इस मामले में अभी तक पुलिस का कोई बयान नहीं आया है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां इस मैसेज के बाद पूरी तरह से अलर्ट हो गई। साथ ही हर स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
दरअसल मंगलवार को काउंटर इंटेलिजेंस और बठिंडा पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में गुरपतवंत सिंह पन्नू के तीन गुर्गे दबोचे थे। पुलिस ने इन्हें दिल्ली और बठिंडा से गिरफ्तार किया था। इन्होंने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि उन्हें खालिस्तानी नारे लिखने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इनकी गिरफ्तारी के बाद से पन्नू बौखलाया हुआ था।