जालंधर के रायपुर बल्ला के नजदीक 3 गाड़ियों में भीषण टक्कर होने का मामला सामने आया है। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में गाड़ियों के एयर बैग खुल गए। गनीमत यह रही की घटना के दौरान कोई जाने नुकसान नहीं हुआ।
बताया जा रहा है कि गलत दिशा से आ रही थार की महिंद्रा बोलेरो और स्विफ्ट गाड़ी में टक्कर हुई है। इस हादसे में थार स्विफ्ट और महिंद्रा बोलेरो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। थार सहित एक अन्य गाड़ी का नंबर जम्मू-कश्मीर का है, जबकि एक गाड़ी पंजाब नंबर की है।
हालांकि घटनाके दौरान थार गाड़ी में सवार 2 लोगों को चोटे भी आई है। जिन्हे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की जानकारी देते हुए बोलेरो के चालक ने बताया कि वह मिट्टी के बर्तन लेकर जालंधर से कठुआ जा रहा था। मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने बताया कि थार ओवर स्पीड होने के कारण हादसा हुआ है।