ट्रैवल एजेंट Indo World और लोगों में झड़प होने का मामला सामने आया है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए महिला प्रभदीप कौर ने बताया कि वह पैसे लेने के लिए उक्त ट्रैवल एजेंट के दफ्तर में आए थे। इस दौरान वह ट्रैवल एजेंट के दफ्तर में आए थे, जहां उन्होंने ट्रैवल एजेंट के कर्मियों द्वारा मारपीट के आरोप लगाए है। पीड़ित का आरोप है कि कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की, जिसके बाद वह जान बचाकर दफ्तर के बाहर आ गए। पीड़ितों ने दफ्तर के बाहर धरना लगा दिया है। उनका कहना है कि घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने उनको बाहर निकालने के बाद चले गए।
पीड़िता का आरोप है कि रितिश नामक व्यक्ति को न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए। उनका आरोप है कि यह यहां पर मालिक बना हुआ है और वह कई लोगों से पैसे लेकर ठगी मार चुका है। उन्होंने कहा कि 6 माह हो गए है कि वह दफ्तर के चक्कर लगा रहे है। महिला ने कहा कि शुक्रवार को 5 लोग पैसे वापिस लेने के लिए आए थे, इस दौरान ट्रैवल एजेंट के कर्मियों ने उन्हें 40 प्रतिशत पैसे लौटाने का आश्वासन दिया था। महिला ने कहा कि उन्होंने न्यूजीलैंड का 2 साल का वर्क परमिट वीजा लगवाने के लिए ट्रैवल एजेंट को 30 हजार पहले दिये थे, उसके बाद 1 लाख 20 हजार रुपए लिए थे। उन्होंने कहा कि साढ़े 5 लाख रुपए के पैकेज की बात हुई थी।
जहां जगरांवा से आए दपंति ने ट्रैवल एजेंट और उनके कर्मियों पर मारपीट के आरोप लगाए है। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने भी वहां पर ट्रैवल एजेंट पर मारपीट के आरोप लगाए है। दोनों पार्टियों का कहना है कि उन्होंने विदेश जाने के लिए उक्त ट्रैवल एजेंट का एक विज्ञापन देखा था। जिसके बाद वह उन्होंने विदेश जाने के लिए उक्त ट्रैवल एजेंट से संपर्क किया था। उनका आरोप है कि ना तो उन्हें विदेश भेजा गया है और ना ही उनके पैसे वापिस किए जा रहे है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाए है कि ट्रैवल एजेंट और उनके कर्मियों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई है। जिसके बाद वह ट्रैवल एजेंट के दफ्तर के बाहर धरना लगाकर बैठ गए है।