कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के काफिले पर हुआ आतंकी हमला भाजपा का चुनाव पूर्व स्टंट था। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “ये सभी स्टंट हैं, आतंकवादी हमले नहीं। ये और कुछ नहीं बल्कि बीजेपी का चुनाव पूर्व स्टंट है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। बीजेपी लोगों के जीवन और शरीर के साथ खेल रही है।”
चरणजीत चन्नी के इस बयान के बाद उनका भाजपा की ओर से हर जगह विरोध हो रहा है। वहीं वेस्ट हल्के में चन्नी की पुरानी फोटो को हाथों में लेकर महिलाओं ने जमकर विरोध किया। इस दौरान महिलाओं ने चन्नी ठरकी के नारे भी लगाए।
इस दौरान भाजपा पर चुनावों को प्रभावित करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए चन्नी ने आरोप लगाया कि इस तरह के हमले पूर्व नियोजित हैं और भाजपा की चुनावी संभावनाओं को मजबूत करने के लिए इन्हें अंजाम दिया गया है। चन्नी ने कहा, “जब भी चुनाव आते हैं, ऐसे स्टंट किए जाते हैं। पिछले आम चुनाव के दौरान भी इसी तरह के हमले हुए थे।”