लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा उम्मीदवारों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं आज चुनाव प्रचार करने के लिए भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू जंडूसिंघा जा रहे है। लेकिन सुशील रिंकू के जंडूसिंघा पहुंचने से पहले किसान भारी मात्रा में इकट्ठा होने शुरू हो गए है और किसानों द्वारा रिंकू का उनके पहुंचने से पहले ही भारी विरोध किया जा रहा है। वहीं सुशील रिंकू के प्रोग्राम में किसानों के विरोध करने की सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस मौके पर पहुंच गई है।