लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के लॉ गेट के पास देर रात गोलियां चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि देर रात 2:30 बजे के करीब लॉ गेट के पास बने ग्रीन वैली की गली में युवक बर्थडे पार्टी मनाकर आए थे और वहां पर खड़े हुए थे। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए 3 नौजवानों में से मनी नामक युवक ने युवक पर गोलियां चला दी। हादसे में 2 युवक गोली लगने से घायल हुए है। जिन्हें उपचार के लिए फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे में सत्यम और उसका दोस्त घायल हुए है।
बताया जा रहा है कि सत्यम की दाहिने बाजू से एक गोली आर पार हो गई और दूसरी गोली उसके पेट को छू कर चली गई। डॉक्टरों ने सत्यम की हालत गभंरी देखते हुए उसे जालंधर के निजी अस्पताल में रैफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मनी कुछ दिन पहले ही नाजायज हथियार के मामले में कपूरथला जेल से बेल लेकर बाहर आया था। वहीं घटना की जानकारी देते हुए दर्शन त्रिपाठी ने बताया कि वह अपने दोस्त को लेने के लिए गया था कि वही पर कुछ लोग इकट्ठे हुए थे। वह अपने दोस्त को बचाने के लिए जब गया तो उस पर भी उन्होंने हमला कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।