सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, कहा जा रहा है कि अमेरिका में गोल्डी बराड़ की गोली लगने मौत हो गई। एक अमेरिकी न्यूज चैनल ने दावा किया कि गोल्डी बराड़ को अमेरिका के फेयरमोंट और होल्ट एवेन्यू में बीती मंगलवार शाम 5:25 बजे गोलियां मारी गईं। गोल्डी बराड़ अपने एक साथी के साथ घर के बाहर गली में खड़ा था। इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाश आए और गोलियां मारकर भाग गए। एक चैनल को अमेरिकी पुलिस अधिकारी लैसली विलियम्स ने बताया कि 2 व्यक्तियों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जिसमें से एक की मौत हो चुकी है। अमेरिकी वेबसाइट के अनुसार, मरने वाला सिद्धू मूसेवाला का कातिल गोल्डी बराड़ है। घटना के बाद बराड़ के विरोधी गैंगस्टर अर्श डल्ला व लखबीर ने गोल्डी को मरवाने की जिम्मेदारी ली है। दोनों ने दावा किया है कि गोल्डी को उन्होंने दुश्मनी के चलते गोलियां मरवाई हैं।