पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वाड़िंग की पत्नी अमृता वाड़िंग ने बीते दिन गुरु नानक देव जी को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद सिख जत्थेबंदियों में काफी रोष पाया गया। इस दौरान सिख जत्थेबंदियों ने अमृता वाड़िंग को माफी मांगने के लिए कहा। दरअसल, अमृता वाड़िंग के इस बयान के बाद काफी गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर माफी मांगी है। सोशल मीडिया पर लाइव होकर उन्होंने कहा कि जो लोग मेरे द्वारा अनजाने में कहे गए शब्दों से आहत हुए हैं, मैं उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। अमृता ने कहा कि उसकी किसी का दिल दुखाने की कोई इच्छा नहीं थी। अमृता ने कहा उन्हें आस ही संगत उन्हें माफ कर देगी। ऐसे में अमृता ने जनता से बीते दिन दिए बयानों को लेकर माफी मांगी है।