पंजाब पुलिस के पूर्व ADGP गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने कांग्रेस में शामिल हो गए है। आज पूर्व ADGP दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में आयोजित समागम में कांग्रेस में शामिल हुए। इस मौके पंजाब कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव भी मौजूद रहे। वहीं, इस मौके उनकी पत्नी और बेटा भी मौजूद रहा। वहीं, उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से जो डयूटी उनकी लगाई जाएगी, वह उसे पूरा करेंगे। चर्चा यह है कि पार्टी उन्हें फिरोजपुर से लोकसभा का उम्मीदवार बना सकती है। उन्होंने कुछ दिन पहले वीआरएस ली थी। उस समय भी चर्चा थी वह राजनीति में आएंगे। हालांकि उस समय उन्होंने कहा था कि इस संबंधी फैसला उनके परिवार द्वारा लिया जाना है।