बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह के हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया। पायलट की सूझबूझ से पायलट नियंत्रण में आया और अमित शाह बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार, गृहमंत्री शाह आज बेगूसराय में चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे। सभा के बाद वापसी के समय जैसे ही हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। तेज हवा के दबाव में हेलीकॉप्टर अनियंत्रित हो गया और हवा में लहराने लगा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिसमें देखा जा सकता है कि उड़ान भरने के बाद हेलीकॉप्टर एक तरफ हवा में लहरा गया। ऊपर जाने की जगह हवा के दबाव में तेजी से नीचे आ गया। कुछ समय तक जमीन के आसपास ही मंडराता रहा। लेकिन पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को नियंत्रण में लिया। इसके बाद हेलीकॉप्टर धीरे-धीरे ऊपर उठा और पटना की ओर रवाना हो गया।