नारायणा पब्लिक स्कूल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां आज यहां स्कूल में भीषण आग लग गई। हालांकि गनीमत यह रही कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त स्कूल में बच्चे नहीं थे। दुर्गा अष्टमी के कारण स्कूल आने के समय में बदलाव किया गया था। यह हादसा गुरुग्राम सेक्टर 37 सी में हुआ है। जानकारी के अनुसार, आग स्कूल के यूनिफॉर्म स्टोर में लगी थी, जिससे यूनिफार्म सहित अन्य सामान जल गया। सेक्टर-37 दमकल केंद्र से दो तथा भीम नगर दमकल केंद्र से एक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है।